Ashutosh pandey ips biography of albert einstein

IPS आशुतोष पाण्डेय: किडनैपिंग केस सॉल्व करने के एक्सपर्ट 30 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं, चर्चित ज्योति हत्याकांड को सुलझाने वाले जाबांज अफसर की कहानी

निडर और साहसी IPS अधिकारी आशुतोष पांडेय की गिनती उन अफसरों में होती है जिन्हें किडनैपिंग के केस सॉल्व करने में महारत हासिल है। हालांकि यह उनकी दमदार कार्यशैली का महज एक हिस्सा भर है। आईपीएस अधिकारी आशुतोष पांडेय को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर भी जाना जाता है। कहा जाता है कि इस बहादुर पुलिसवाले ने अब तक 30 से ज्यादा एनकाउंटर किये हैं। आलम यह है कि उनके नाम से ही अपराधियों के पेशानी पर बल पड़ जाता है। मूल रूप से भोजपुर के रहने वाले आशुतोष पांडेय के नाम कई बड़ी उपबल्धियां हैं।

आशुतोष पांडेय ने सिविल इंजनियरिंग की पढ़ाई की है। वरिष्ठ आईपीएस पांडेय के बारे में कहा जाता है कि वो जहां भी जाते हैं, वहां के लोगों के साथ जमीनी स्तर पर काफी मजबूत संपर्क स्थापित कर लेते हैं। जिससे पुलिस और आम आदमी के बीच काफी अच्छा समन्यव बन जाता है। इस आईपीएस अधिकारी को लोग सुपर कॉप के नाम से भी जानते हैं। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आशुतोष पांडेय पूर्व में अयोध्या में एसएसपी रह चुके हैं। बताया जाता है कि जिस समय आशुतोष पांडेय अयोध्या में कार्यरत थे, तब वो औचक निरिक्षण पर निकल जाते थे। जिसकी वजह से सभी थानों के अधिकारी हमेशा सतर्क रहते थे।

[ie_dailtioymon id=x7zvtyg]

यह वहीं आईपीएस अधिकारी हैं जिन्हें सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद फैसले की घड़ी के वक्त अयोध्या में शांति व्यवस्था की कमान सौंपी गई थी। जिम्मेदारी मिलते ही इस तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी ने &#;स्पेशल&#; तैयार की थी। इसमें अयोध्या के कुछ प्रमुख अधिकारियों को उन्होंने शामिल किया था। स्पेशल में शामिल अधिकारी बिना वर्दी के भी अयोध्या के प्रमुख हिस्सों में तैनात कर दिए गए थे और यह आम लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे थे।

कानपुर के चर्चित ज्योति मर्डर केस को जिस तरह से आईपीएस अधिकारी आशुतोष पांडेय के नेतृत्व में सुलझाया  गया उसकी सभी तारीफ करते हैं। बिस्किट कंपनी के अरबपति मालिक की बहू के मर्डर केस ने साल में मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। उस वक्त आईजी के पद पर तैनात आशुतोष पांडेय के नेतृत्व में उनकी टीम ने बेहतरीन तरीके से काम कर इसे सुलझाया था। उस वक्त आईजी रहे आशुतोष पांडेय ने इस केस का खुलासा करते हुए बताया था कि ज्‍योति का पति पीयूष हत्‍या का मास्‍टरमाइंड था। उसने गुनाह कबूल कर लिया है। आईजी के मुताबिक पीयूष एक लड़की से शादी करना चाहता था।

[ie_dailtioymon id=x7zvw4h]

पुलिस का कहना था कि पीयूष ने काफी प्‍लानिंग के बाद पत्नी ज्योति की हत्या करवाई थी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए पीयूष ने अपनी एक प्रेमिका के पूर्व ड्राइवर अवधेश की मदद ली थी। उसने चाकू से वार कर ज्‍योति की हत्‍या की। पुलिस ने खुलासा किया था कि अवधेश औरैया का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।